इन भौंडी तस्वीरों पर भी,
हंसने वाले देखे हैं,
हमने आग लगाने वाले,
जलने वाले देखे हैं,
कोई बहुत दूर तक साथी
तनहा भी चल लेते हैं,
हमने साथ निभाने वाले,
हाथ छुड़ाने वाले देखे हैं,
इन भौंडी तस्वीरों पर भी,
हंसने वाले देखे हैं,
सबकी अपनी दुनिया देखी,
सबके अपने सपने, उद्देश्य दिखे,
अपना जीवन ,अपना साथी ,
सबके अपने रस्ते देखे,
सब चलते हैं ,सब रुकते हैं ,
हमने दौड़ने वाले देखे,
ठेस लगी तो गिरने वाले,
उन्हें उठाने वाले देखे हैं,
इन भौंडी तस्वीरों पर भी,
हंसने वाले देखे हैं,
बस सपनों तक दुनिया जिनकी थी,
उन्हें हकीकत बनते देखा,
हमने देखे गिरते घर ,
तो नए घरौंदे बनते देखा,
आज भी आती है जो सांस,
आज भी दिखते हैं जो सपने ,
फंसी हुई सांसों में भी ,
उन सपनों की तस्वीरें देखी ,
हमने गिरते उल्टे पलटे,
नाक चिढ़ाते हंसने वाले,
संवेदनहीन लोगों पर भी,
जान लुटाने वाले देखे ,
इन भौंडी तस्वीरों पर भी ,
हंसने वाले देखे हैं।
Comments
Post a Comment