Skip to main content

Posts

मत आओ ना

आज मेरे मन में है जो,  कर ही लेने दो मुझे वो , नहीं करना दिखावा प्यार का  है आज तुमसे  नहीं हंसना मुस्कुराना  देख कर परिचित चेहरे मुझे  साथी आज बस  मौन रहने दो । आज जो संतक्त सा,   बोझिल सा है  ये मन मेरा  तो देने संवेदना  कहने को दो बोल प्रिय  मत आओ ना । तुम दूर ही रह जाओ ना,  मुझे स्वयं से ही उलझने दो  घड़ी भर , स्वयं रोने दो, स्वयं संभलने दो,  घड़ी भर,  मत आओ ना।

प्रीत जगा देना

जब प्रीत नयन की निष्ठुर हो तब आत्मीय दीप जला लेना आक्रोश भरा जब जीवन हो तब शाश्वत प्रीत जगा देना। जब द्वन्द समाये शब्दों में  कर वृंद पार्श्व में कर लेना  जब ज्वलन युक्त हो नयन सजल  आरोह अवगुंठित कर देना। जब ठिठुर रहा हो शरद प्रिये  तब ऊष्मित वस्त्र बढ़ा देना  जब नमीं बदन की ताप मिले  तब निर्मल नीर बहा देना। वह असमय अग्रेसित हृदय  क्षुब्ध हो जब वापस हो जाए  एक बढ़ा हुआ उत्कर्ष शिथिल  नेह का बनकर पास आ जाना। जब प्रीत नयन की निष्ठुर हो  तब आत्मीय दीप जला लेना  आक्रोश भरा जब जीवन हो  तब शाश्वत प्रीत जगा देना।

जी लूं

कागा, मेरे मन की,  मैं जानूं ,तू जाने , अब की जो रैना है आई , शायद भोर ना होवे , तू तो काग है,  संग तिहारे  तेरे पंख पखारे,  मैं मयूरी पंख झूठे  खोखले सतरंगी,  बहुत गीली देह है वह  नहीं पानी नहीं है,  फिसलन है  कभी पकड़ पाती नहीं,  हर बार मेरे हाथ से वह  छूटता ही जा रहा , कागा, अब की जब वह आवे  मोहे पहिले बतलाना , शायद हाथों में माटी हो , शायद थोड़ी शक्ति हो , मैं शायद उसको रख लूं , कुछ क्षण को ही , मैं शायद उसको पा लूं , वह निर्मोही पल भर आवे , तो यह अमा चंद्रमा पा ले , वैतरणी की तीर खड़ी  मैं कुछ बूंदें पी लूं , कुछ क्षण को ही  शाश्वत जीवन जी लूं...!

देखे हैं

इन भौंडी तस्वीरों पर भी,  हंसने वाले देखे हैं,  हमने आग लगाने वाले,  जलने वाले देखे हैं,  कोई बहुत दूर तक साथी   तनहा भी चल लेते हैं,   हमने साथ निभाने वाले,  हाथ छुड़ाने वाले देखे हैं,  इन भौंडी तस्वीरों पर भी,  हंसने वाले देखे हैं,  सबकी अपनी दुनिया देखी,  सबके अपने सपने, उद्देश्य दिखे,  अपना जीवन ,अपना साथी , सबके अपने रस्ते देखे,  सब चलते हैं ,सब रुकते हैं , हमने दौड़ने वाले देखे,  ठेस लगी तो गिरने वाले,  उन्हें उठाने वाले देखे हैं,  इन भौंडी तस्वीरों पर भी,  हंसने वाले देखे हैं,  बस सपनों तक दुनिया जिनकी थी, उन्हें हकीकत बनते देखा,  हमने देखे गिरते घर , तो नए घरौंदे बनते देखा,  आज भी आती है जो सांस,  आज भी दिखते हैं जो सपने , फंसी हुई सांसों में भी , उन सपनों की तस्वीरें देखी , हमने गिरते उल्टे पलटे,  नाक चिढ़ाते हंसने वाले,  संवेदनहीन लोगों पर भी,  जान लुटाने वाले देखे , इन भौंडी तस्वीरों पर भी , हंसने वाले देखे हैं।

यूं ही

चेतन के अविरल प्रवाह,  कुछ देर जरा थम जा,  अभी बिता लेने दो,  कुछ समय अचेतन,  जब मैं जागी हूं  पर नहीं जागृत रहूं , जब तन में व्यथा हो,  लेकिन हृदय आनंद में हो,  कुछ समय ऐसा , जिसमें नहीं आवाज दे,  कहीं से कोई मुझे,  कुछ मैं कहूं ना,  सांसों की झंकार  जहां भी ना हो,  मलयानिल बहकर आए,  शीतल स्पर्श करे मुझको,  पर मेरे मन में,  ना हो हलचल,  बहने दो कुछ क्षण यूं ही....!

मनमानी

तुम जिसका आलंबन लेकर,  छूने को विकल हो रही,  गगन लतिके,   देखो तो पहले,  उसकी डालों में,  क्षमता कितनी है?  नहीं है सामर्थ्य उसमें,  उतना हे प्रिये!  तुम कुछ दिन ठहरो,  देखो क्षण भर,  सोचो रुक कर , या तुम झूम रही हो,  उन्मत्त होकर  बढ़ने की लालसा में,  जिसकी जड़ें खुद जमी नहीं,  वह कैसे सहेगा भार तेरा,  कहीं गिर कर खुद भी , उसे भी ना गिरा देना,  पर यदि तुम्हारा विश्वास है,  इतना सघन,  तो कर लो वही,  जो तुम चाहो,  कर लो अपनी मनमानी ।

री मानिनी

री मानिनी,  तू कमलिनी,  यह जानकर अपूर्ण है,  प्रिय चंद्र आज,  तू खिली ही नहीं  संपूर्ण हो,  नभ से धरा को देखता,  वह छुधित सरवर देखकर,  कुछ नीर फिर , कह कैसे बहाए ना?  री चंचला , तेरे अधर को छू गए,  जो बूंद दो,  वे धरोहर हैं प्रिय के , जो खोलना चाहते हैं,  नयन तेरे , तू देख तो पल भर,  नभ में वह अपूर्ण भी, अमा को काट लाया है  नई आभा धरा पर...।

भोर भरी

पात भरे चाक पर जो बैठी है  अली कली वात छुई,  कह तो कौन  डाल पर  जाएगी नीर भरी,  पात सभी  छूट कर , जब पतझड़ में  रूठ कर , चूमेंगे धरा सखी  खिल कर भी  रात भर  शीत तपी , किसलय पर छुटेगी  भोर भरी।

बहता है जीवन

बहुत दूर आ कर भी जीवन,  दो डग ना बढ़ पाए हम,  जिस जगह हुई थी राह शुरू,  हैं खड़े आज भी उसी डगर,  यह भूल भुलैया जीवन की,  भटकाती अगनित राहों में , टकराकर, गिरकर,  फिर उठकर भी,  वह सीमा अंतिम दिखती दूर,  क्षण क्षण दूर,  बहुत दूर उज्जवल,  थका कर अपना मानस नभ भी  नहीं पहुंच पाए उस तक,  वह आयाम लाकर वापस,  दे जाता है पग पहले , जहां से आरंभ हुई यह यात्रा,  संकुचित मानस , संकुचित दृष्टि,  कभी भी लेकर,  आगे नहीं जाएगी मुझको,  फिर भी क्यों बार-बार,  राह वही, पतवार वही,  धरकर बहता है जीवन।

अमरूद का पेड़

अपना कहने की सरहद से दूर,  एक पेड़ है अमरूद का । हर मौसम में फल लदा,  हर बच्चे की पहुंच तक,  हर चिड़िया का प्यारा , उस पेड़ पर कोई बंदिशें नहीं हैं,  उसे जिधर मन,  वह उधर बढ़ सकता है।  उसे जितना जी चाहे,  उतना फल दे सकता है।  हां, वह और पेड़ों से ज्यादा,  पत्थर की चोट ,  डंडों की मार भी सहता है , पर फिर भी वह बेखौफ है , उसे डर नहीं काटे जाने का,  उसे डर नहीं छांटे जाने का,  इसलिए शायद वह फलता बहुत है,  मीठा बहुत है, घना बहुत है , सबको बराबर फल, छाया, घर देता,  खुश बहुत है।

सीख लिया

सीख लिया सावन ने , रहना बिन झूले के । सीख लिया आंगन ने , रहना बिन बिटिया के । सीख लिया हाथों ने,  रहना बिन कंगना के। सीख ही लेगी वह भी पगली,  रहना बिन सजना के।  सीख लिया लल्ला ने,  सोना बिन लोरी के । सीख लिया पैरों ने , चलना बिन पायल के । सीख लिया दुल्हन ने,  सजना बिन घुंघट के।  सीख ही लेगी वह भी पगली, चलना बिन साथी के।

कभी कभी

जज्बात भरी आंधी बनकर मेरे नैनों में , आया करो ना श्याम  कभी-कभी । बरसा करो ना नैनों से  प्रेम की गंगा बनकर भी , कभी-कभी।  कभी तो उतार कर  केंचुल अपने,  यह मन मेरा हल्का हो ले,  आया करो ना श्याम । बहुत दिन बीते  जो तुम आए ना  या फिर , मैंने नहीं बुलाया तुमको  तुम मेरे स्पंदन की गांठों में ही तो  रमते रहे , पर मैंने छुआ नहीं । अपनी ही गांठों को  खोल नहीं पाती हूं मैं,  मैं, में ही उलझी हूं , तुम संग बोल नहीं पाती हूं,  तुम ही  झकझोर कर या  हौले से ही,  जगाया करो ना श्याम,  कभी-कभी । आया करो ना श्याम  कभी-कभी।

अघोषित युद्ध

अभिजात का अवगुंठन ले  आकंठ डूबे विष में , नग्नता विचार की  आडंबर का घिनहा सा सत्व , लाद कर किलोल करता  रूप प्यारा,  मिलता बहुत है आजकल । विषवमन करते केंचुल लादे  ये सर्प सुनहले , कैसे इतना विष रखते हैं ? कैसे कर लेते हैं ऐसा,  अघोषित युद्ध ? बिना शस्त्रों के,  कितनी तीक्ष्ण जिह्वा है , कैसे रख पाते हैं भीतर ? क्या काट नहीं जाती इनको  यह स्वयं भीतर ही भीतर...!

संगी मेरा

उल्लास के अधिभार से,  बोझिल हुआ तन मन भला क्यों कर सुने कोई व्यथा , हर ओर ही जब रव भरा , अंतर खड़ा दुर्बल पड़ा , वह जो कभी था सगा  वह मूक प्रिय संगी मेरा  है  राह तकता , है उसे यह आश अब भी  लौट कर आएगा मांझी , वापस यहां इस राह में  जो छोड़कर उन्माद में है,  आज जो अधिभार में है , वह हल्का हुआ जब कभी  आएगा फिर थक कर यहीं ।

मैं अमीर हूं

मैं अमीर हूं । इस हाड़ कपाती ठंड में , एक घर है मेरे पास , तन ढकने को रजाई,  सोने को बिस्तर है । मैं अमीर हूं । पेट भर खाने को खाना है।  तन पर पूरे कपड़े हैं । पैरों में है जुराबें जुड़ी हुई । सर पर मफलर है । मैं अमीर हूं।

एक औरत

हर रोज़ निकलती है घर से , जब एक औरत , करने को बाहर काम , घड़ी की सुइयों सी चलती है  उसकी सुबहो शाम । जाना उसका घर से , घर का जाना होता है।  आना वापस जैसे , घर वापस आया हो।  वह घर की मिट्टी है जो , वह मां है, लोरी है वो । वह पत्नी घरवाली है , वह लज्जा रौनक घर की,  वह घर ही तो है । वह जब घर से जाती है,  और जब वापस आती है,  उस दरमियां घर,  घर नहीं रहता।  घर की वह चारदिवारी है,  खाना है ,कपड़ा है,  मावा है ,मिश्री है,  चूल्हा है, बर्तन है,  चादर है, सिलवट है,  घर का हर एक कोना, हर जिम्मेदारी है औरत। जो साथ निभाती है,  बाहर के भी काम,  उतनी ही लगन से।   हर रोज़ निकलती है घर से,  जब एक औरत,  करने को बाहर काम,  घड़ी की सुइयों सी चलती है,  उसकी सुबहो शाम।